उपवास


नंबरवर्षतारीखजगहकारण
१९१२जून १६-नवम्बर २०जोहानिसबर्ग/डर्बनएक समय का भोजन
१९१३जून २७-२९डर्बन/रास्ते मेंएक समय का भोजन (फीनिक्स की शिक्षिका और
विद्यालय के छात्रों के दुर्व्यवहार के कारण)
 जुलाई १२-नवम्बर ११जोहानिसबर्ग,डर्बन,
फीनिक्स आश्रम
एक समय का भोजन (फीनिक्स में एक स्त्री और
पुरुष के अनैतिक सम्बन्ध के विरोध में )
 नवम्बर १२-दिसम्बर ३१जेल मेंदिन में एक बार आहार लेने का निर्णय लिया जब  तक ३ £  का टैक्स निरस्त नहीं होगा  
 १९१४जनवरी से मई १ एक बार आहार लेने का निर्णय ऊपर बताए गए कारण वश
 मई २-जून २६डर्बन, केप टाउनआश्रमवासी के वचन भंग करने के प्राश्च्यित में गांधीजी ने व्रत रखा
हिंदुस्तान
१९१५जून १अहमदाबादआश्रम के लड़को में फैले झूठ की वजह से
 सितम्बर ११अहमदाबादआश्रम में एक हरिजन परिवार के सम्मिलित करने
के विरोध में 
 सितम्बर १२अहमदाबादआश्रमवासी के बीड़ी पीने के प्राश्च्यित के रूप में
१९१६मई से जून १२अहमदाबादगांधीजी की जानकारी के बिना मणिलाल की हरिलाल को वित्तीय सहायता करने के विरोध में तीन दिन का उपवास रखा 
१९१८मार्च १५-१७अहमदाबादअहमदाबाद के मिल मज़दूरों के संकल्प को जारी रखने के लिए
१९१९अप्रैल ६*बम्बईस्वाधीनता संग्राम के प्रथम दिन के स्मरण में 
 *और उसके बाद हर साल इस दिन  
 अप्रैल १३ से १५अहमदाबादबम्बई, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर अराजकता
के विरोध में
              *और उसके बाद हर साल १३ अप्रैल के दिन
१९२१नवम्बर १९-२१बम्बईबम्बई में दंगों के विरोध में
 नवम्बर २८*अहमदाबादबम्बई के दंगों से व्यथित, हर सोमवार को चौबीस घंटे के उपवास रखने का व्रत जब तक आज़ादी हासिल न हो
     
           *और उसके बाद हर सोमवार को
१०१९२२फरवरी १२-१६बारडोलीचौरी चौरा में पुलिस कर्मियों के मारे जाने की वजह से
१११९२४सितम्बर १७ से ३०दिल्लीहिन्दू मुसलमान कौमी एकता के लिए
  अक्टूबर १ से ७
१२१९२५नवम्बर २४ से ३०अहमदाबादआश्रम के बच्चों में आयी मलीनता मालूम पड़ने पर
१३१९२८जून २२ से २४अहमदाबादआश्रमवासी के अनैतिक व्यवहार से
१४१९३२सितम्बर २० से २५यरवडा जेलसांप्रदायिक निर्णय के विरुद्ध
१५ ३ दिसम्बरयरवडा जेलजेल में साथी कैदी के सफाई कार्य न करने देने के विरोध में
१६१९३३मई ८ से २८पर्ण कुटी, पूणेआत्म शुद्धि के लिए
१७ अगस्त १६ से २२यरवडा जेलहरिजन कार्यों के लिये सरकार ने जो सुविधाऐं पहले दी थी बाद में उनकी अनुमति न मिलने के विरोध में 
१८१९३४अगस्त ७ से १३वर्धागांधीजी और सनातनियों के बीच मतभेद होने से पंडित लालनाथ औए आमजन को जो कष्ट पहुंचा
१९१९३९मार्च ३ से ६राजकोटराजकोट में ठाकुरसाहेब के वचन भंग करने के विरोध में
२०१९४०नवम्बर १२ से १३सेवाग्रामइस संदेह पर की एक आश्रमवासी ने चोरी की है
२११९४१अप्रैल २५ से २७सेवाग्रामबम्बई और अहमदाबाद में साम्प्रदायिक दंगो के कारण बहत्तर घंटे का उपवास प्रारंभ
२२ जून २९सेवाग्रामकौमी एकता के लिए
२३१९४३फरवरी १०-२८आगाखान पैलेस,जेलनेताओं की गिरफ्तारी के बाद सरकार का प्रचार की आराजकता की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की हैं इसके विरोध में उपवास किया(भारत छोड़ो आन्दोलन प्रस्ताव पारित होने के बाद)
  मार्च १-२
२४१९४४नवम्बर ३०?सेवाग्रामएक या एक से ज्यादा दिन उपवास करने का सोचा
(विवरण और कारण पता नही चल पाए है)
२५१९४६अक्टूबर २०दिल्लीमुस्लिम लीग से मध्यस्थता के दौरान प्रतिलिपि बनाने में एक गलती होने पर करीब चार  दिन का उपवास रखा
२६१९४७१५ अगस्तकलकत्ताहिन्द के विभाजन के विरोध में
२७ सितम्बर १ से ३कलकत्ताकौमी दंगों के विरोध में 
२८ अक्टूबर ११दिल्लीविक्रम संवत् के अनुसार अपनी जन्म तिथि पर
उपवास रखा
२९१९४८जनवरी १३ से १६दिल्लीकौमी दंगों के विरोध में 

No comments:

Post a Comment

Mahatma Gandhi